घाटशिला में जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को नकारेगी जनता : मंगल कालिंदी।

Spread the love

जुगसालाई विधायक मंगल कालिंदी लगातार घाटशिला विधानसभा के विभिन्न गांव का दौरा कर रहे हैं और उपचुनाव में झामुमो प्रत्यासी सोमेश सोरेन के समर्थन में हेमंत सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को सामने रखते हुए जनता से झामुमो को वोट देने की अपील कर रहे हैं. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की घाटशिला की जनता के दिलों में रामदास दादा बस्ते हैं और जनता सोमेश सोरेन को 11 नवंबर को वोट कर रामदास दा के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेगी।

यह चुनाव धनबल और जनबल के बिच हैं जिसमे जनबल की जीत तय हैं झामुमो विकास की भावना, लोगों की भलाई के कार्य करने के लक्ष्य को लेकर उपचुनाव लड़ रही हैं जबकि विपक्ष जाति, धर्म या वर्ग के नाम पर वोट मांग रहा हैं।

Leave a Reply