
जुगसालाई विधायक मंगल कालिंदी लगातार घाटशिला विधानसभा के विभिन्न गांव का दौरा कर रहे हैं और उपचुनाव में झामुमो प्रत्यासी सोमेश सोरेन के समर्थन में हेमंत सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को सामने रखते हुए जनता से झामुमो को वोट देने की अपील कर रहे हैं. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की घाटशिला की जनता के दिलों में रामदास दादा बस्ते हैं और जनता सोमेश सोरेन को 11 नवंबर को वोट कर रामदास दा के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेगी।
यह चुनाव धनबल और जनबल के बिच हैं जिसमे जनबल की जीत तय हैं झामुमो विकास की भावना, लोगों की भलाई के कार्य करने के लक्ष्य को लेकर उपचुनाव लड़ रही हैं जबकि विपक्ष जाति, धर्म या वर्ग के नाम पर वोट मांग रहा हैं।
