नहीं रहे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वसंज मंगल मुंडा।

Spread the love

धरती आबा बिरसा मुंडा के पोते मंगल सिंह मुंडा का देरा रात करीब 12.30 बजे निधन हो गया. मंगल मुंडा ने रिम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन से आदिवासी समुदाय के लोगों में शोक की लहर है।



उनका अंतिम संस्कार खूंटी के उलिहातु गांव में होगा. बता दें कि 25 नवंबर को मंगल मुंडा खूंटी-तमाड़ रोड में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे. उनके सिर पर गंभीर चोट आयी थी. इसके बाद उनको बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया था।

26 नवंबर को डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज करना शुरू किया उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

Leave a Reply