बगोदर डाकघर में सीबीआई की रेड,डाकघर की कई फाइलें खंगाली जा रही हैं।

Spread the love

जिले के बगोदर डाकघर में शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की. दोपहर 3 बजे से सीबीआई टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई जो रात 9.30 बजे तक जारी रही. दोपहर तीन बजे दो बोलेरो से सीबीआई की टीम बगोदर पोस्ट ऑफिस पहुंची. डाकघर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे। उसके बाद दस्तावेजों को खंगाला गया। सीबीआई की छापेमारी के दौरान डाकघर के दो-तीन कर्मचारी भी डाकघर में मौजूद थे। डाकघर के बाहर का गेट भी बंद कर दिया गया। गेट के अंदर और बाहर स्थानीय पुलिस बल तैनात किये गये थे. इधर, छापेमारी की सूचना मिलने के बाद गेट के पास स्थानीय लोगों की भीड़ घंटों जुटी रही. वे भी छापेमारी का कारण जानने को उत्सुक थे. हालांकि किस मामले में छापेमारी हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply