पथलकुदवा में ज़मीन विवाद में मारपीट, कई लोग घायल

Spread the love

ज़मीन कब्जा करने वालों और भू माफियाओ के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी राँची के भू माफियाओं का हौसला कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां पथलकुदवा इलाक़े में भूमि के खातियानी मालिकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन के मुताबिक एमानूल लकड़ा और विजय लड़का अपनी खातियानी भूमि पर बाउंड्री का निर्माण कर रहे थे इसी दौरान रंजित टोप्पो अपने कुछ लोगो के साथ आया और बाउंड्री का काम रुकवा कर उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में कई लोगो को चोट भी आई है. बहरहाल एमानुल लकड़ा की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Leave a Reply