झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जयसवाल और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने अपना नामांकन दाखिल किया. अजय नाथ शाहदेव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केरवि कुमार और सीपी सिंह ने सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप और कांके से भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम ने भी नामांकन दाखिल किया. रांची से महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
रांची में पहले चरण में पांच और दूसरे चरण में दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे:-
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर को होगा. रांची जिले में पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों (तमाड़, रांची, हटिया, कांके और मांडर) और दूसरे चरण में दो विधानसभा क्षेत्रों (सिल्ली और खिजरी) में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी