भाजपा सांप्रदायिकता का जहर घोलने की साजिश रच रही, मरांडी जी की राजनीति अब सिर्फ आरोप पत्र तक सीमित: विनोद पांडेय

Spread the love

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि “मरांडी जी की राजनीति अब सिर्फ झूठ, अफवाह और नफरत फैलाने तक सीमित रह गई है। जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश कर रही है। गुमला की घटना को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देना इसका सबसे बड़ा सबूत है।

भ्रष्टाचार पर भी भाजपा को घेरा
पांडेय ने कहा कि भाजपा आज भ्रष्टाचार की बात करती है, जबकि “कोयला से लेकर जमीन घोटाले तक, सबसे ज्यादा कलंक भाजपा के शासनकाल में ही लगे।” उनके अनुसार भाजपा नेताओं के शासन में “प्रशासन पार्टी कार्यकर्ताओं का पिछलग्गू बन चुका था।”

युवाओं के नाम पर ढोंग करने का आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं की बात तो करती है, लेकिन “अपने शासन में बेरोजगारी, भूखमरी और पलायन थमाने में पूरी तरह विफल रही।” जबकि वर्तमान हेमंत सरकार रोजगार, छात्रवृत्ति और शिक्षा-स्वास्थ्य में ठोस कदम उठा रही है।

झामुमो प्रवक्ता का बड़ा बयान:

> “भाजपा चाहे जितना शोर मचाए, झूठ फैलाए — झारखंड की जनता उसे नकार चुकी है। मरांडी जी पहले अपनी पार्टी की दुर्दशा देखें, फिर दूसरों पर भाषण दें।”

Leave a Reply