झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के मुख्य संरक्षक व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने हिनू स्थित झारखंड आंदोलनकारी चिंहितिकरण आयोग कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने आये आवेदनों के निष्पादन से संबंधित जानकारियों के संदर्भ में अध्यक्ष दुर्गा उरांव से मुलाकात की। साथ ही
उन्होंने कहां की झारखंड आंदोलनकारी के आवेदनों का निष्पादन युद्ध स्तर पर हो और सरकार की लोकप्रियता बनी रहे आयोग निष्पक्ष होकर कार्य करें। कुछ लोग सरकार के पीछे पड़े हैं। इसलिए सभी आवेदकों का आवेदन शीघ्र से शीघ्र हो।
वहीं इस पर अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने कहा कि, झारखंड आंदोलनकारी को चिन्हित करने की दिशा में कोई कोताही नहीं किया जा रही है, बल्कि पुरी तन्मयता से आयोग कार्य कर रही है किसी को कहीं शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।
मौके पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं प्रधान सचिव पुष्कर महतो, जेस देवी दयाल महतो, सुखलाल यादव, सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित थे।
