रांची: रिम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग के सेकंड ईयर के छात्र डॉ मदन कुमार एम की संदेहास्पद मौत मामले में रिम्स निदेशक ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं डॉ मदन कुमार एम के पिता माथियालगन, तमिलनाडु से परिवार सहित रांची पहुंचे। उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए राजभवन से गाड़ी पहुंची थी। जिसके बाद परिजनों को रिम्स लाया गया। रिम्स के एकेडमिक बिल्डिंग में शोक सभा का आयोजन किया गया। रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता को देख, माथियालगन फफक पड़े। उसके बाद वहां से परिजन, निदेशक के कार्यालय पहुंचे और सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के समक्ष एफआईआर दर्ज करवाई।
सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि घटना को लेकर हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रशासन के द्वारा परिजनों को आश्वस्त किया गया है की घटना के बाद से ही जांच जारी है। धारा 302 आईपीसी के तहत बरियातू थाना में केस दर्ज किया गया और आगे की अनुसंधान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से हॉस्टल परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि, मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया। पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी। पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखकर मेडिकल स्टूडेंट ने श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया।