हितचिन्तक सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न ।

Spread the love

सेवा और त्याग का आधार लेकर 26 वर्षो से झारखंड में सेवा भारती सेवा में कार्यरत है ।इस लम्बी यात्रा के दौरान विभिन्न आयामों जैसे बच्चों को संस्कारित शिक्षा, स्वालंबन, स्वाभिमान, जागरण ,स्वच्छता, पर्यावरण आदि परिणाम कारक रहे हैं।

समाज के निचले पायदान पर खड़े समाज जनों का सेवा भिन्न -भिन्न आयामों द्वारा सेव किया जा रहा है इसी सेवा कार्य के विस्तार हेतु सेवा भारती द्वारा रविवार दिनांक 27/4/2025 को आयोजित हितचिन्तक सम्मेलन का आयोजन को सफल बनाने के लिए काव्य रेस्टोरेंट सभागार बायपास रोड हरमू में राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक की गई ।

बैठक में मुख्यरूप से सेवा भारती के ऋषि पाण्डेय,सह प्रांत संघचालक अशोक श्रीवास्तव, आर के बिट्टू,शुभेंदु भट्ट, श्याम टोरका, पूनम आनंद, विनय लाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply