सरहुल ईद एवं रामनवमी को शांति पुर्वक एवं धुम धाम से मनाने को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से कि बैठक।

Spread the love

सरहुल ईद एवं रामनवमी को शांति पुर्वक एवं धुम धाम से मनाने को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से केन्द्रीय शांति समिति कि बैठक श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के आर्य भठ साभागार में बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त ने किया बैठक में सभी धर्मों के अगुवा गण उपस्थित थे सभी ने सरहुल ईद एवं रामनवमी को हर्षोल्लास आपसी भाई चारगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर सहमति जताई मौके पर केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की प्रमोद एक्का नीरा टोप्पो नगिया टोप्पो उषा खलखो संजय तिर्की विनय उरांव निरंजना हेरेंज‌ टोप्पो बलकु उरांव ‌अनिल उरांव बबलु मुंडा एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply