केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में सरहुल पूजा महोत्सव को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया
1. सरहुल शोभा यात्रा में नशापान करके शामिल न हो
2. महिलाएं लाल पाड़ साड़ी पुरुष धोती गंजी में शामिल हो
3. सरहुल शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर के साथ नृत्य संगीत करें
4. छोटे-छोटे बच्चों को पॉकेट में नाम पता मोबाइल नंबर लिखकर डालें
5. आधुनिक गाना ना बजाये, डीजे बजा से बचें
6. प्रत्येक गांव मौजा के खोडहा दल अपने दल का स्वयं सुरक्षा सुनिश्चित करें
7. अपने-अपने खोडहा दल में ही नृत्य संगीत करें एवं दूसरों को घुसने ना दें
साथ ही प्रशासन से मांग किया है कि सी सी टी वी कैमरा से सरहुल शोभा यात्रा की निगरानी किया जाए ,ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था की जाए, शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित करें शोभा यात्रा के दिन शराबबंदी किया जाए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए
आपातकाल स्थिति में केंद्रीय सरना समिति के द्वारा निम्नलिखित फोन नंबर जारी किया गया
फुलचंद तिर्की -9199967174
प्रमोद एक्का -6299371199
संजय तिर्की -9102518668
विनय उरांव -7004087109
जादो उरांव -9006750104
सत्यनारायण लड़का -7261824259
बाना मुंडा -9931187344
