केंद्रीय सरना समिति के द्वारा की गई करम पूजा महोत्सव को लेकर बैठक।

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में करम पूजा महत्व को लेकर बैठक आयोजित की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष  फूलचंद तिर्की ने किया बैठक में करम पूजा महोत्सव को  विधि विधान से  मनाने पर विचार विमर्श किया गया केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम त्यौहार के माध्यम से आदिवासियों की रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति को सुरक्षित करने का मौका मिलता है यह त्यौहार पहान पुजार के अगुवाई  में पूरे विधि विधान के साथ अखड़ा  में रंगुवा चरका मुर्गा  कि बली देकर करें, करमा धरमा कहानी के माध्यम से अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती है।

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा की 3 सितंबर 2025 को भादो एकादशी में पूरे राज्य में करम पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि करम पर्व को पूरे विधि विधान से मनाएं, अखाड़ा की साफ सफाई करें  करम डाली काटते समय पूरे विधि विधान का पालन करें करम पूजा से पहले जवा फूल का प्रयोग ना करें चर्च में करम  गाड़कर करमदेव का अपमान न‌ करें मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का संजय तिर्की राजू लकड़ा विनय उरांव  पंचम तिर्की एवं अन्य शामिल थे

Leave a Reply