केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में करम पूजा महत्व को लेकर बैठक आयोजित की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया बैठक में करम पूजा महोत्सव को विधि विधान से मनाने पर विचार विमर्श किया गया केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम त्यौहार के माध्यम से आदिवासियों की रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति को सुरक्षित करने का मौका मिलता है यह त्यौहार पहान पुजार के अगुवाई में पूरे विधि विधान के साथ अखड़ा में रंगुवा चरका मुर्गा कि बली देकर करें, करमा धरमा कहानी के माध्यम से अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती है।

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा की 3 सितंबर 2025 को भादो एकादशी में पूरे राज्य में करम पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि करम पर्व को पूरे विधि विधान से मनाएं, अखाड़ा की साफ सफाई करें करम डाली काटते समय पूरे विधि विधान का पालन करें करम पूजा से पहले जवा फूल का प्रयोग ना करें चर्च में करम गाड़कर करमदेव का अपमान न करें मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का संजय तिर्की राजू लकड़ा विनय उरांव पंचम तिर्की एवं अन्य शामिल थे