विभाग की मनमानी को लेकर बुडमू प्रखंड के संबेदक संघ ने उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में संवेदकों ने एनआर ई पी 2 ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधा कृष्ण मुरारी में आरोप लगाते हुए कहा कि वह टेंडर में पूरी तरह से अनियमित परत रहे अपने चाहते संवेदकों को कार्य 15 से 20% लेकर कार्य आवंटित कर रहे हैं जिससे स्थानीय संवेदक में काफी नाराजगी है प्रखंड के संवेदकों का कहना है कि अनेकों बार हमने निविदा में टेंडर डालने के बावजूद भी हम लोगों को एक भी निविदा में शामिल नहीं किया गया अभियंता द्वारा अपने चहेते संवेदक को काम देने के लिए वह अपने ही कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर से ऑनलाइन निविदा डलवा के साइट को बंद करा दिया जाता है संघ का कहना है कि अगर विभाग का यही रवैया रहा तो हम आगे आंदोलन की तैयारी में है।
