आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने तीन सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन ।

Spread the love

आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल से राजभवन, राँची में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने छात्र हितों और शैक्षणिक सुधारों से जुड़ी तीन सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. गुमला जिले में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का नामकरण “पंखराज बाबा कार्तिक उराँव विश्वविद्यालय” के रूप में किया जाए, जिससे झारखंड के महान आदिवासी नेता व जननायक स्व. कार्तिक उराँव जी को यथोचित सम्मान मिल सके।
  2. राँची विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने हेतु आवश्यक नियुक्तियाँ शीघ्र की जाएं, जिससे छात्रों की शिक्षा में आ रही बाधाएं समाप्त हों।
  3. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों का शीघ्र आयोजन कराया जाए, जो विगत कई वर्षों से लंबित हैं। छात्र संघ चुनावों से लोकतांत्रिक चेतना को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर श्री सुशील उराँव ने कहा, “झारखंड के आदिवासी छात्र वर्षों से मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित हैं। हमारी तीन सूत्री मांगें छात्र हित और सामाजिक न्याय की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण पहल हैं।

राँची विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्री मनोज उराँव ने कहा, “सरकार का युवाओं के प्रति उदासीन रवैया झारखंड के छात्रों के भविष्य के लिए घातक है।

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उराँव, लोहरदगा जिला उपाध्यक्ष  विनोद उराँव, राँची कॉलेज (DSPMU) अध्यक्ष विवेक तिर्की, प्रियव्रत अलग, दिनेश उराँव सहित छात्र संघ के अन्य पदाधिकारी एवं छात्र नेता उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने ज्ञापन को गंभीरतापूर्वक स्वीकार करते हुए सभी मांगों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply