राजमहल विधायक एम टी राजा के साथ मुख्यमंत्री से मिले पारा शिक्षक।

Spread the love

सहायक अध्यापकों का एक दल झारखंड विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में विधायक MT राजा के सहयोग से सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री कल्पना सोरेन को पुनः सरकार बनने की मुबारक देते हुए औपचारिक भेंट की।

इस मौके पर बताया कि मुख्यमंत्री को हमारी सभी समस्याओं से अवगत कराया।एवं आग्रह किया कि आप हमारे लिए कुछ ऐसा कर दे कि हमे रोड पर नहीं आना पड़े।सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए आग्रह किया गया कि अगर हमें समान काम समान वेतन देते है तो हम सहायक अध्यापक कभी आंदोलन नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सारी बातों को सुनने के बाद कहा कि आपलोग की सारी समस्या से मै अवगत हूं,बारी बारी से सभी के समस्याओं को दूर कर रहा।अभी कुछ का समस्या हल हुआ है आपलोगों का भी समस्या हल कर दूंगा सत्र के बाद मुझसे भेट करे।

इस मौके पर कल्पना सोरेन से भी मुलाकात किया उन्होंने बताया कि आपके लिए हमलोग चिंतित है और इसे हल भी हमलोग जल्द करेंगे। नेली लुक्स मैडम के सवाल पर मैडम ने बड़े ही प्यार से बताया कि हमलोग खुद चाहते है कि आपके समस्या जल्द हल करूंगी इसलिए आपलोग बजट सत्र के बाद मुझसे मिलिए मैं आपके साथ विभागीय बैठक कराऊंगी।मुलाकात से यह तो साफ हो गया कि मुख्यमंत्री सहायक अध्यापकों से मिलना नहीं चाहने का बात सरासर गलत है।उनके बात करने ,मिलने और मुद्दों को लेकर जो व्यवहार रहा वह बहुत ही पॉजिटिव था।


आज के मुलाकात में मैनुल जी का योगदान रहा।इसमें साकेत शेखर,नेली लूकस,पिंकी राय,शमशुल जी, गनसा मुर्मू,मुख्तार जी का सहयोग सराहनीय था।

Leave a Reply