अनुकंपा पर नौकरी की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने की अपील।

Spread the love

पारा शिक्षकों ने बैठक कर यह बताया है कि मरहूम शेख सिद्दीकी का 9 फरवरी 2025 उनके आवास महुदा में उनके 40वां  मनाया जाएगा सभी सहायक अध्यापक से अपील है कि समय अब बहुत नजदीक हो रहा है उम्मीद है झारखंड के सभी जिलों में सभी प्रखंडों में सभी स्कूलों में आप अपने स्तर से सहयोग व आने की तैयारी कर रहे होंगे। निश्चित तौर पर हमारे संगठन  के अध्यक्ष थे और अपनी लड़ाई को अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम हमेशा करते थे और बहुत से कामों को उन्होंने अपने कार्यकाल में दिलवाने का अथक प्रयास किया है साथियों,इस बात का गवाह है की जो संगठन  काम करते हैं उन्हें बहुत मेहनत करना पड़ता है।



एक बार फिर पारा शिक्षकों का अधूरा मांग का जो लंबित पड़ा हुआ है वह कैसे पूरा हो ? अनुकंपा का मामला आकलन को जेटेट के समक्ष मान्यता दिलाने साथी मानदेय कैसे बढ़े इस पर भी विचार उस दिन किए जाएंगे …!
सभी साथियों से अपील है कि आप अपने तन मन और ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए सहयोग राशि उनके परिवार के हाथों में देने का कष्ट करेंगे ।


जिला प्रखंड स्कूल स्तर पर सहायक अध्यापक निधन हुआ है जिला स्तर पर उनके लेकर भी अपने-अपने स्तर से  सभी साथी कुछ ना कुछ मदद तो करते हैं।हमारे प्रदेश के नेता हैं और हम सबों के बीच नहीं रहा तो हमारा दायित्व करता है कि  ईमानदारी पूर्वक उन्हें मदद करें 9 फरवरी 2025 दिन रविवार अधिक से अधिक संख्या में झारखंड के सहायक अध्यापकों से आने का अपील की।

Leave a Reply