पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की अपील

Spread the love

टेट सफल सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) पिछले 19 – 20 वर्षो से झारखंड के नौनिहालों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं । झारखंड के शैक्षणिक स्तर को ऊपर ले जाने मे योगदान दे रहे है साथ ही साथ सहायक शिक्षक बनने का पूरा पूरा आहर्ता रखते हैं।

NCTE तथा NEP के मापदण्ड को भी पूरा करते हैं । पिछले 2013 एवं 2016 से झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं साथ ही स्कुली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड महाधिवक्ता से लिया गया लिखित परामर्श मे ” शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को वेतनमान प्रदान करने की अनुशंसा भी है । साथ ही साथ 9 JUNE 2020 को उच्च स्तरीय कमेटी ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को वेतनमान प्रदान करने की अनुशंसा की गई

परंतु आज तक सभी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक)को वेतनमान से वंचित रखा गया है। और सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के तहत अब 9 घण्टे की लंबी परीक्षा लेकर 2400-2800 ग्रेड पे दिया जाएगा जो कहीं से न्यायोचित नहीं है ये घोर अन्याय है ।

सभी ने हेमंत सोरेन से आग्रह कि है कि जल्द से जल्द नियमावली संशोधन करते हुए सीधी नियुक्ति 4200 – 4600 का ग्रेड पर लें और झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) को समायोजित करते हुए वेतनमान देने का कार्य करें ।

Leave a Reply