TAC की बैठक में मेसा का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है।

Spread the love

ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में मेसा के प्रस्ताव को स्थिगित कर दिया इससे पहले की तरह अब भी शिड्यूल एरिया नगर निगम और नगरपालिका चुनी हुई समिति की अनुशंसा मानने के लिए बाध्य होगी यह जानकारी टीएसी के सदस्य स्टीफन मरांडी ने दी।

टीएसी की बैठक में किया गये फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिड्यूल एरिया के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों में शराब की दुकान या बार खोलने के ग्राम सभा का फैसला अंतिम होगा।

आदिवासियों के बीच जमीन की खरीद बिक्री में मामले में थाना की बाध्यता समाप्त करने का फैसला कानूनी सलाह के बाद लिया जायेगा स्टीफन मरांडी ने टीएसी के नियमावली बदलाव कर राज्यपाल के अधिकार में कटौती करने को सही करार दिया उन्होंने कहा कि ऐसा महाधिवक्ता से कानूनी राय लेने के बाद किया गया है।

Leave a Reply