मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड का आखिरी दिन, जांच में सहयोग नहीं कर रहे मंत्री।

Spread the love

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया था, तब से वह ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है, लेकिन खबर है कि मंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।



झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पांच दिनों की रिमांड अवधि सोमवार सुबह खत्म होने के बाद विशेष ईडी कोर्ट में पेश किया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि मंत्री आलमगीर आलम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. एजेंसी कोर्ट से उसकी रिमांड की मांग कर सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी पिछले 10 दिनों से मंत्री आलमगीर आलम से लगातार पूछताछ कर रहे हैं. मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष कई दस्तावेज भी रखे गये हैं, जिससे टेंडर घोटाले में उनकी भूमिका पूरी तरह स्पष्ट हो गयी है. दस्तावेजों के आधार पर ही मंत्री से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply