झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल की पत्नी रीता लाल ईडी कार्यालय पहुंच गयी हैं और उनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि ईडी उनसे उनके पति संजीव कुमार लाल के सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि संजीव लाल और उनका नौकर जहांगीर आलम पिछले दो दिनों से ईडी की रिमांड पर हैं. पिछले तीन दिनों में उनसे और उनके करीबियों से करीब 35 करोड़ रुपये की बरामदगी की जा चुकी है. ईडी की जांच अभी भी जारी है।