रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट के जज के सामने पेश किया. दोनों को 5 मई को गिरफ्तार किया गया थापीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत रांची की विशेष अदालत से अनुमति के बाद एजेंसी ने दोनों से 14 दिनों तक पूछताछ की है. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. ईडी ने संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के घर से तीन करोड़ रुपये बरामद किये गये. एजेंसी ने इसी मामले में मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार किया है।
