बुधवार को हुई हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिसमें मंत्रियों समेत सचिव स्तर के अधिकारियों को 60 हजार रुपये के मोबाइल सेट मिलेंगे. साथ ही 3,000 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कूपन भी दिया जाएगा. जबकि विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को 45,000 रुपये के मोबाइल सेट पर 2,000 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कूपन दिया जाएगा. अवर सचिव सहित राजपत्रित रैंक के अधिकारियों को 30,000 रुपये का मोबाइल सेट और 750 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कूपन दिया जाएगा।

ये हैं कैबिनेट के लिए गए फैसले:-
•शेख अधिकारी हॉस्पिटल और नरसिंहपुर के लिए नए पदों की बहार आएगी, कुल 42 पद सृजित होंगे।
•विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी 20 सूत्री ग्रामीण समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत।
•नई नियुक्ति होने तक विभिन्न स्कूलों में अनुबंध पर शिक्षक बहाल किये जायेंगे।
•ग्राम गाड़ी योजना के लाभार्थियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे
राज्य के सरकारी अस्पतालों के संचालन, रख-रखाव के लिए हर साल 5 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
•झारखण्ड राज्य समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड का विघटन
इसके सभी कर्मियों को दूसरे विभाग में समाजीकृत किया जाएगा।
•रांची शहर के सभी सरकारी भवनों से निकलने वाले कचरे को रिसाइकल करने के लिए डीपीआर तैयार किया जायेगा।
•एक नया थाना और तीन ओपी बनाये जायेंगे।
•राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एचआरए, डीए में बढ़ोतरी
पीजीटी और होम विद्युतीकरण क्षेत्र का विद्युतीकरण किया जाएगा।
•ऑनलाइन ग्रेड के तहत 317 और ऑफ हिट के तहत 114, दोनों का विद्युतीकरण किया जाएगा।
