भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नई शराब नीति के लिए सुझाव दिया है.।
इसपर राज्य के उत्पाद मंत्री बैजनाथ राम ने जवाब देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी आखिर महिलाओं से शराब क्यों बिकवाना चाहते हैं?
वर्तमान में सिर्फ सुझाव मांगे गए हैं और नई शराब नीति पर अभी तक कोई चर्चा भी नहीं हुई है. यह समय सुझाव देने का नहीं, बल्कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम करने का है.
दरअसल बाबूलाल मरांडी ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कहा था कि झारखंड सरकार नई शराब नीति लागू करने की योजना बना रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी राज्य में दो बार शराब नीति लागू की जा चुकी है. लेकिन इन नीतियों का राज्य के हित में कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है.
राज्य सरकार को नई शराब नीति बनाने से पहले संबंधित विभागों और ग्राम सभाओं से मंतव्य प्राप्त करना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के हितों का ध्यान रखने की बात कही और सुझाव दिया कि उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने में मदद मिलनी चाहिए ।
