1 मंत्री दीपिका पांडे सिंह मनरेगा मद में केंद्र सरकार के पास बकाया 747 करोड़ रुपया उपलब्ध कराने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया साथ हीं सामग्री मद बताकर जिन बिल्स का FTO मनरेगा सॉफ्ट वेयर अपलोड कर दिया गया है उस राशि को SNA में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ।

2.मनरेगा मजदूरी मद में 150 करोड़ बकाया राशि उपलब्ध कराने की माँग किया गया ।
3.मनरेगा एडमिन मद में राशि पिछले 3 माह से राशि उपलब्ध नहीं हैं इस मद में राशि उपलब्ध कराने की माँग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
4, पूर्व में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25000 एडिशनल राजमिस्त्री की ट्रेनिंग के स्वीकृति दी गई थी परन्तु ट्रेनिंग से सम्बंधित राशि रिलीज़ नहीं किया गया इस मामले में तत्काल 25000 एडिशनल राजमिस्त्री की ट्रेनिंग के अनुरूप राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ।

5.मनरेगा में मजदूरी का दर बाकी के राज्यों के अनुरुप बढ़ाने की मांग की।