मंत्री दीपिका पांडे ने एच.ई.सी. संघ के अधिकारियों से मुलाकात की, सहायता का आश्वासन

Spread the love

आज एच. ई. सी. के तीनों यूनियन के पदाधिकारीगण ने झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह जी से मिलकर एच. ई. सी. की वर्तमान स्तिथि से अवगत कराया एवं  कहा कि झारखण्ड सरकार मदद के लिए आगे आए। HMTP बिल्डिंग की जो noc राज्य सरकार के पास रुका हुआ है उसे जल्द से जल्द  देने की कोशिश करे। जिस पर माननीय मंत्रीने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना एवं उच्च स्तर पर उनकी मांगों को रखने हेतु आश्वस्त किया । माननीय मंत्री से मिलने वालों में एच. ई. सी. लिo श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, एच. ई. सी. श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस जे मुखर्जी,  रामलाल सिंह, राजेश सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply