मंत्री फागु बेसरा और मंत्री दीपक बीरूवा ने Cm हेमंत सोरेन से की मुलाकात- भूमि सुधार संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

Spread the love

दर्जा प्राप्त मंन्त्री फागु बेसरा सह सदस्य, झारखण्ड राज्य समन्वय समिति, झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड के cm हेमंत सोरेन और राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक_बीरूवा से राँची स्थित आवास में मुलाक़ात कर भूमि सुधार संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की ।


1) गैरमजरुआ बन्दोवस्ति भूमि का लगान रसीद निर्गत करना।
2) अर्जित गैरमजरुआ बन्दोबस्ति भूमि का रैयतों को मुआवज़ा देना।
3) भूमि अर्जन क़ानून 2013 का संशोधन अधिनियम 2017 को वापस करना।
4) भूमि माफ़ियों पर सख़्त कार्रवाई करना।
     

मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार ने कहा है कि 15 जनवरी के बाद सरकार फूल एक्शन में आएगी ।

Leave a Reply