मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद पप्पू यादव और नवीन जिंदल की शिष्टाचार मुलाकात, दी नववर्ष की शुभकामनाएं ।

Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिया (बिहार) से लोकसभा सांसद पप्पू यादव तथा कुरुक्षेत्र (हरियाणा) से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष के आगमन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भी सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामान्य संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसी समन्वय और सकारात्मक संवाद से राज्यों के विकास को नई दिशा मिलती है। इस शिष्टाचार भेंट को राजनीतिक सद्भाव और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक माना जा रहा है।

Leave a Reply