फूलझरी में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन के पक्ष में किया समर्थन का आह्वान

Spread the love

फूलझरी, घाटशिला | 02 नवम्बर 2025, रविवार
आज घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के फूलझरी में आयोजित एक विशाल जनसभा में राज्य के माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री आदरणीय श्री योगेंद्र प्रसाद जी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री चमरा लिंडा जी तथा बहरागोड़ा के विधायक श्री समीर मोहंती जी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद जी ने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवार श्री सोमेश सोरेन जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि “घाटशिला स्वर्गीय रामदास दा के संघर्ष और समर्पण की धरती है। उन्होंने सदैव जनता के हक, अधिकार और विकास के लिए कार्य किया। आज इस उपचुनाव में उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।”

मंत्री ने आगे कहा कि “जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन जी की विजय केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि घाटशिला की अस्मिता, स्वाभिमान और निरंतर विकास की जीत होगी।”

माननीय मंत्री ने मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को भी विस्तार से बताया और कहा कि सरकार जनता की भावनाओं के अनुरूप निरंतर कार्य कर रही है।

सभा के दौरान गोलहा पंचायत के मुखिया सहित कई लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की नीतियों और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। माननीय मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद जी ने सभी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत किया।

Leave a Reply