झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है।बैठक में खड़गे के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा कि झारखंड में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव है. राहुल गांधी का झारखंड से विशेष लगाव है. झारखंड में होने वाले चुनाव पर उनकी गंभीर नजर है. लोकसभा चुनाव में झारखंड में मिली सफलता से उनमें यह विश्वास जगा है कि भारी बहुमत से झारखंड में फिर से भारत सरकार गठबंधन की सरकार बनेगी।
