हाल ही में कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ईडी की कार्रवाई के बाद उनके भाई सुमित उर्फ अंकित राज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में अंकित राज किसी उपेन्द्र नाम के शख्स से बात कर रहें हैं हम दोनों के बीच हुई बातचीत के प्रमुख अंश प्रकाशित कर रहे हैं।

अंकित – आप कहीं भी रहें, किसी भी समूह में हों, हम आपको परेशानी में नहीं देख सकते, आप परिवार के लिए समर्पित हैं।
उपेंद्र-सुमित बाबू आपके कथनानुसार सुरेश भइया आए बिहारी महतो आए हमने उन्हें सामान दे दिया. लिस्ट पर बिहारी महतो का साइन है।
अंकित-करीब एक महीने पहले धीरेन्द्र अंकल को हम बोले थे उपेंद्र अंकल नाराज चल रहे हैं, रौशन लाल के प्रोग्राम में दिख रहे हैं. उनको मना के लिए आइए उनकी दिक्कत को दूर करते हैं।
उपेंद्र-एक्चुअली मेरी वाईफ का तबियत खराब था, हम बड़ी परेशान थे.अभी भी परेशान ही हैं, बिहारी महतो जो स्टेप उठाया…एसपी साहब ऐसा कर रहे हैं जैसे हम अपराधी हैं बड़कागांव का निवासी ही नहीं हैं।
अंकित-एसपी साहब का क्या रोल है इसमें
उपेंद्र- थाना प्रभारी डांट डपट कर रहा है,FIR क्यों नहीं किया.सीधा एसपी साहब यहाँ चला गया
अंकित- परसो रात में हम,धीरेन्द्र अंकल, बचन देव,आनंद दीदी और कुछ लड़का के एक साथ सीधा एसपी के रूम में घुसे, बता हुआ सिर्फ ट्रेक्टर वाला मामला में ब्राउन शुगर वाला मामला में …15-20 मिनट.सब साथ घुसे थे साथ निकले फिर दीदी फिल्ड में निकल गई.उसी समय पता चला की इस तरह का चीज थाना में बिहारी की तरफ से किया गया है.हमलोग का कोई रोल नहीं है.धीरेन्द्र अंकल साथ थे.आप पूछ सकते हैं उनसे ।
उपेंद्र-बिहारी कल था थाना में.हम सुरेश भइया,तबस्सुम सब थे.थाना प्रभारी शाम में आए बुलवाए उसको पूछे क्या मामला है.बिहारी बोला पहले वाला सब ठीक है ये नया मामला है.
अंकित-उ सब मामला से परेशान मत होइए.उसको बुला के समझा देंगे.नहीं मानेगा तो उसका सारा बिल रोकवा देंगे. उसका पैसा रुक जाएगा. उसका हालत खराब कर देंगे.
उपेंद्र- उ आदमी पूरा मार्किट में बेइज्जत किया है
अंकित-उपेंद्र अंकल हर बार हम ही आपको मनाते हैं. फिर से आपको रिक्वेस्ट कर रहे हैं. जितना तरह का गंदगी फ़ैल रहा है बाजार में चाहे उ फैला रहा है या हमलोग की तरफ से फ़ैल रहा है।
उपेंद्र-बिहारी इतना गन्दा कर दिया
अंकित-गलत किया उसको फ्रेश में माफ़ी मंगवाएंगे आपसे जबान दे रहे हैं.ट्रेक्टर उसका कब से है
उपेंद्र-2021 से, चला नहीं है
अंकित-कब मिलिएगा
उपेंद्र-रात में, हम जुबान दे रहे हैं
अंकित-इतना लम्बा समय मत दीजिए ,चेप्टर क्लोज कीजिए.दो पैसा कमाइए हमलोग से लाभ लीजिए. अगला महीना चुनाव है हमलोग को लोकसभा भी लड़ना है उसमे भी आपसे मदद लेना है.दिल्ली भी होंगे तो दो घंटा का रास्ता है.अभी भेंट मत कीजिए लेकिन कल वाला कार्यक्रम टाल दीजिए
उपेंद्र-हम नाइट में बात करेंगे
अंकित-आपको धंधा पानी से लेकर, पद-पवार से लेकर क्या चाहिए हर चीज में मदद करेंगे.आप बताइए न कहाँ हमलोग का चलती नहीं है.कहा आपको मदद नहीं कर सकते
उपेंद्र-हम तो बोल रहे हैं रात में आपसे बात करेंगे इस संबंध में
अंकित-कम्पनी हो,प्रशाशन हो मुख्यालय कहाँ आपको मदद नहीं कर सकते
अंकित-गजब बात करते हैं आप आइए ले चल रहे हैं एसपी के पास सब मामला ख़त्म करा देते हैं।
नोट : jharkhandkiawaaz किसी भी तरह से इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।