स्थानीय विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद समेत क्षेत्र के युवाओं के संग देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुल्तानगंज से जल उठाकर शुक्रवार को जल अर्पित किया

इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालु काफी उत्साहित देखें । देवघर प्रसाशन एवं पंडा कमिटी को सहयोग एवं व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया।

विधायक का साथ मुख्य रूप से राजेन्द्र गुप्ता, गौतम कुशवाहा, बिन्दु उर्फ बिन्देश्वर दांगी, विशाल साव, समाजसेवी गौतम वर्मा, आनंद मेहता, रोहित सिंह, नरेंद्र राम, पारस सोनी, विक्की कुमार , पंचम कुमार , रामानन्द महतो, प्रवीन साव, चंदन गुरु, पंकज ठाकुर, रंजीत पंडित, विकास रंजन चौरसिया, प्रदीप मंडल आदि साथ उपस्थित रहे ।
