झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि आज अपनी मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की l संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प गुछ देकर बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष जोन पीटर बागे कि अध्यक्षता मे लगभग आधा घंटा तक मुख्य मन्त्री से वार्ता हुईं l प्रमुखता के साथ नियमितीकरण सहित सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अभी काम हो रहा है जोर सोर से हो रहा है l चाहे वह अबुवा आवास हो या बृधा पेंशन llll मनरेगा कर्मियों का भी काम जल्द होगा l प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से संजय प्रमाणिक, शंकर सतपति, मो0 इम्तेयाज, अनील मुर्मू, अनीमा तिग्गा, तपन कुमार, लक्ष्मण महतो आदि उपस्थित थे।