5 माह से मानदेय लंबित: डीएमएफटी स्वास्थ्य कर्मियों के भुगतान को लेकर डीसी से मिले मोर्चा नेता

Spread the love

बोकारो : डीएमएफटी (जिला खनिज न्यास निधि) के अंतर्गत मानदेय पर कार्यरत बोकारो जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को बीते पांच महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। लंबे समय से भुगतान न होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।


इसी मुद्दे को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लगभग 60 स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग की गई है।


इसके साथ ही, संगठन ने इन कर्मियों की सेवा अवधि के विस्तार की भी अपील की है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य कर्मियों का सेवा विस्तार पिछले छह महीनों से लंबित है, जिससे वे अपने भविष्य को लेकर असमंजस और चिंता में हैं।


मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने मामले में सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री शमसुद्दीन अंसारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply