मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योज के तहत रांची जिले की महिलाओं को अप्रैल महीने की सम्मान राशि का पैसा मिलना शुरू हो गया है. अब तक कुल 4 लाख 19 हजार 616 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है. इनके खातों में कुल 104 करोड़ 90 लाख 40 हजार रुपये भेजे गये हैं.
दूसरे फेज में 79 हजार से ज्यादा महिलाओं को मिला पैसा:-
हाल ही में दूसरे चरण में 79 हजार 553 लाभुकों के खाते में 2500-2500 रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. इस चरण में कुल 19 करोड़ 88 लाख 82 हजार 500 रुपये दिये गये. पहले चरण में 4 जून को 3 लाख 40 हजार 63 महिलाओं को 85 करोड़ 01 लाख 57 हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया था।

आधार लिंक करना जरूरी, वरना नहीं मिलेगा पैसा:-
जिन महिलाओं का नाम पहले ही योजना में जुड़ चुका है, उन्हें अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ना जरूरी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अपील की है कि जिनका अभी तक आधार सीडिंग नहीं हुआ है, वो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें ताकि पैसा समय पर उनके खाते में पहुंच सके.
कुछ लाभुकों का भौतिक सत्यापन अभी बाकी है. ऐसे में उन्हें नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन फॉर्म लेना है और प्रक्रिया पूरी करनी है. जैसे ही यह काम पूरा होगा, उन्हें भी का लाभ मिल सकेगा.