कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख की उपस्थिति में चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों में निर्मित 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिये चयनित एजेंसी व वेजफेड, रांची के बीच एमओयू हुआ।
बिदित हो कि विभाग अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है। आने वाले समय में अन्य जिलों में भी कोल्ड स्टोरेज का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा, जिससे राज्य के किसान लंबे समय तक अपने उत्पाद को संरक्षित रखते हुए उसे औने-पौने दाम पर न बेच कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।
मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिकी, जयप्रकाश वर्मा-उप निबंधक, कार्यालय निबंधक सहयोग समितियां एवं प्रकाश कुमार प्रबंधक निदेशक, वेज फेड रांची तथा अन्य उपस्थित थे।