मेरा जन्मदिन है, आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है, जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर संपूर्ण देशवासियों के लिए मंगलमय की कामना करता हूं, तथा समाज के प्रति जिस कार्य के लिए मैं आगे बढ़कर काम करना चाहता हूं, वह कार्य पूरे भारतवर्ष में सभी के लिए लाभदायक हो। मैं अपने देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली पूजा, छठ पूजा एवं अन्य पूजा जो हमारे देश में बहुत ही शांति ढंग से मनाई जाती है, उन सभी त्योहारों का अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं। तथा इसी तरह आप सभी का प्यार मुझे एवं मेरे परिवार के साथ सदा बना रहे। आप सभी से यही कामना रखता हूं, एवं अपेक्षा करता हूं। जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम, एवं झारखंड की ओर से जोहार। निवेदक -जितेंद्र कुमार जीवन, चेयरमैन झारखण्ड, एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया, सह प्रभारी झारखण्ड प्रदेश,एवं प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) भारतीय कामगार श्रमिक संघ।
