MSME फरवरी तक 60 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ेगा ।

Spread the love

हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड,धुर्वा रांची में कार्यरत विगत 10 महीने से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों से निवेदन करना चाहता हूं कि,आप लोगों की जो भी समस्या है उसका समाधान करने हेतु कंपनी प्रबंधन द्वारा एक सादा फॉरमैट तैयार कर आप लोगों से पूरा व्यौरा लेने का काम किया गया, इस विषय को लेकर सभी कर्मचारियों के द्वारा उसे कागजात पर अपना अपना हस्ताक्षर करते हुए प्रबंधक महोदय को जानकारी देने का काम किया गया,इस विषय को लेकर कंपनी प्रबंधन ने एक समय सीमा तय किया था,दिए गए समय के अनुसार सभी कर्मचारियों ने प्रबंधक महोदय का पालन करते हुए हस्ताक्षर किए कागजात को कंपनी कार्यालय में उपलब्ध करवाने का काम किया है, परंतु कंपनी प्रबंधन द्वारा अभी तक सही निर्णय नहीं लिया जाना यह एक गंभीर मामला को दर्शाता है। अतः सभी कामगार भाइयों से मेरा निवेदन है कि यथाशीघ्र जितना ज्यादा से ज्यादा संख्या हो सके कंपनी मुख्यालय के समक्ष एकत्रित होने का कृपा करें,ताकि आप लोगों का समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करने में मदद मिल सके। निवेदन कर्ता -जितेंद्र कुमार जीवन,प्रभारी झारखंड प्रदेश,अंजनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष,भारतीय कामगार श्रमिक संघ।

Leave a Reply