तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ।

Spread the love

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ली. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

भारत के कई पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों के दो राष्ट्रपति, एक उपराष्ट्रपति और चार प्रधान मंत्री शामिल हुए।


श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू

सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ

बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना

मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ

नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’

भूटान शेरिंग टोबगे

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

Leave a Reply