प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार पुन:वापस आई और उनको जेल से बेल भी मिला सबसे पहले मैं हेमंत सोरेन जी को बहुत-बहुत स्वागत करता हूं । जनता की इच्छा थी जनता की जो शिक्षा थी उसके अनुरूप वह आए और बीजेपी की जो चाल थी उस की जो चल थी उसे चालको नाकाम करके हेमंत सोरेन को फिर से आना पड़ा और आए ।

सरकार बढ़िया से चल रहा है और चलेगा। देश की स्थिति से सभी वाकिफ है लोकसभा चुनाव हो गए लेकिन उस चुनाव में पराजय से भारत की सरकार उबर नहीं पा रही है,जनता ने जो जनादेश दिया हम विपक्ष में बैठे है सत्ता में बैठे लेकिन सत्ता में बैठे तो जनता के बीच वह गए थे जिन सवालों को लेकर उन सवाल उनके लिए कौन हो गया और उनके लिए वही हिंदू मुस्लिम सविधान वही उनके लिए एजेंडा रह गया वह विकास के लिए महंगाई को खत्म करने के लिए दी बेरोजगारी को खत्म करने के लिए थी लोगों में समानता के लिए थी लोगों में सामाजिक सुधार के लिए थी लेकिन वह उन बातों से अलग है कर के फिर वही और उनका उत्तर प्रदेश जैसे जगह में उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा और अभी जो बाय इलेक्शन हुआ उसमें भी उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा है लेकिन वह सुधार नहीं पा रहे हैं। वह सुधरेंगे भी नहीं क्योंकि जो स्वभाव है उनका वह स्वभाव आज से नहीं 5000 वर्षों से उनके पूर्वजों का देश की आजादी की लड़ाई में भी उनके पूर्वजों ने अंग्रेजों के खबरिया बन करके और देश की आजादी में काम किया आज उनको बहुत याद आ रहा है आज कभी संविधान हत्या की बात कर रहे हैं मैं कह रहा हूं कि हम लोग भी आपातकाल में जेल में थे लेकिन आपातकाल 50 साल पहले थी 17 महीने जेल में रहे थे।

हमने भी उसको साथ लेकिन आज उसे बुरी स्थिति है आज आफत स्थिति को छोड़कर के आपात स्थिति को याद कराना आपकी जो समस्या है जिसका निराश नहीं कर रहे हैं उसे आप लोगों को गुमराह करने का काम किया समस्या क्या है आप बार-बार कर रहे हैं लेकिन इस देश का अभी रिपोर्ट आया आर्थिक रिपोर्ट जो आया है उसमें आप कहां खड़े हैं आपकी स्थिति आर्थिक रूप से भी उन्नत नहीं है आप इसको वापस लेने के लिए आप बेकार कर रहे हैं आर्थिक रूप से आप सिर्फ बोल रहे हैं कि हम पांच किलो अनाज दे रहे हैं इस देश की आर्थिक स्थिति क्या है फिर 80 करोड लोगों को आप 5 किलो अनाज दे रहे हैं उनका जो होना चाहिए बच्चों का पौष्टिक था जो उनकी रैंकिंग होनी चाहिए वह हो रहा है क्या ?उनके पास गेहूं और चावल खाकर के क्या इस देश की सीमाओं पर सुरक्षा करने का काम कर पाएंगे क्या तोआप भूख सूचकांक में आप सबसे नीचे हैं आपसे ऊपर बांग्लादेश और पाकिस्तान है आप उससे नीचे है यह हमारा आंकड़ा नहीं ,आप शैक्षणिक स्तर पर आप पीछे है, लॉ एंड ऑर्डर में आप पीछे हैं लॉ एंड ऑर्डर क्या है। भाजपा इतने घमंडी इतने बड़े आप अपने को कर लिए हैं कि
इस देश का एक राज्य का राज्यपाल का परिवार जिस तरह से लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में ले करके और एहसास करने का काम कर रहा है कि संविधान हमारे हाथ में है 5000 वर्षों के पहले जो बड़े लोग एहसास गरीबों का करते थे कि देश समाज एवं मुखिया हमारे अनुसार चलना होगा युवा जो है वह अपने आप को है तो शहीद हो रहा है सारे इंस्टिट्यूट जो है वही स्थिति में है और आप सारे जो सरकारी संस्थाओं को बंद कर रहे हैं बैंकों की स्थिति अपने क्या कर दिया कि बैंक में लोन देने का काम मत कीजिए। छोटा लोन तो बड़े लोन अडानी अंबानी जैसे 20 घराने जिसको आप लोन दीजिए और फिर उनको लोन को आप माफ कर दीजिए ।और जो गरीब है किस रूप में है आप एक तरफ करें ।आए उनको क्या कहा हम एसपी दे रहे हैं एसपी देने की बात नहीं हो रही थी आपने कहा था कि हम डबल किसानों को लाभ देने का काम करेंगे। एसपी की कानूनी गारंटी हमारे किसान आंदोलन के लोग आज भी इस मांग पर घर न जाकर सीमा पर बैठे हुए हैं । भाजपा सरकार से किसान, नौजवान ,महिलाएं ,छात्र ,किसान सभी लोग परेशान है। भाजपा क्यों जातीय जनगणना नहीं करना चाहती है आखिर गरीबों को पीछे जाति आती पिछड़ों की जो मांग है वह कैसे पूरा होगा भारतीय जनता पार्टी के राज्य में सभी लोग त्रस्त है।

इन्होंने कहा कि झारखंड में सभी 81 विधानसभा में सामूहिक रूप से गठबंधन के तहत चुनाव लडेंगे और भाजपा ,आर एस एस का जो नीति सिद्धांत है उसे झारखंड सहित सभी राज्यों से समाप्त करना है और भाजपा को धूल चटाने का काम करना है।