राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 हॉकी प्रतियोगिता शुरू, दमखम दिखा रहे देशभर के खिलाड़ी

Spread the love

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता  शुरु हुई। यह प्रतियोगिता एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बरियातू स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान और रेलवे ग्राउंड में चल रहे हैं। जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों व इकाइयों की 31 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय मंत्री  रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य परियोजना निदेशक  शशि रंजन, महासचिव झारखंड हॉकी  विजय शंकर सिंह, सीईओ हॉकी झारखंड  रजनीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी  वीरेंद्र लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी  असुंता लकड़ा, आयोजन सचिव  धीरेंद्र सेन ए सोरेन उपस्थित रहे। मंच का संचालन चंद्रदेव सिंह एवं जय हीरो द्वारा किया गया।


पहले दिन हुए प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पहला मैच पंजाब बनाम तेलंगाना के बीच हुआ। इसमें 10-1 गोल के अंतर से पंजाब ने तेलंगाना को हराया। दूसरे मैच में हरियाणा ने सीआईएससीई को 18-0 गोल के अंतर से हराया। तीसरे मैच में ओडिशा ने दिल्ली को 3-1 गोल के अंतर से हराया। चौथे मैच में तमिलनाडु ने जम्मू कश्मीर को 4-2 से हराया। पांचवें मैच मध्यप्रदेश व कर्नाटक के बीच 3-3 गोल क साथ बराबरी पर रहा। 6ठे मैच में छत्तीसगढ़ ने आईपीएससी को 3-1 से हराया। सातवें मैच में हिमाचल प्रदेश ने डीएवी को 2-1 से हराया। वहीं गर्ल्स केटेगरी में हुए मैच में पहले दिन पंजाब ने तेलंगाना को 34-0 से हराया। दूसरा मैच एमपी व छत्तीसगढ़ के बीच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। तीसरे मैच में ओडिशा ने उत्तराखंड को 11-01 गोल के अंतर से हराया। चौथे मैच में महाराष्ट्र की टीम को वॉकओवर मिला। पांचवां मैच तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के बीच 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रहा। 6ठे मैच में कर्नाटक ने केरल को 12-1 गोल के अंतर से हराया।


बैंड प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
इस अवसर पर राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता के विजेता टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा के सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि  मंत्री ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय और सभी बच्चों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय बैंड कंपटीशन में झारखंड की टीम को प्रथम स्थान दिलाने वाले मिलने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिनमें शिक्षिका सारो हांसदा , बैंड मास्टर प्रेम राणा ,बैंड समन्वयक चंद्रदेव सिंह एवं राज्य नोडल पदाधिकारी  धीर सेन ए सोरेंग को प्रशस्ति पत्र देकर माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  मुख्य अतिथि द्वारा नगाडा बाजया गया। उसी समय 101 मांदर और नगाड़ा मैदान के किनारे किनारे कस्तूरबा गांधी बालिका ओरमांझी और कांके की बच्चियों द्वारा एक साथ बजाया गया। जिससे पूरा स्टेडियम गुंजायमान हो गया। 8 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में 25 छौ नृत्य के कलाकार, 15 पारंपरिक वाद्य यंत्र के कलाकार, 15 कड़सा नृत्य के कलाकार, 15 मुंडारी लोक नृत्य के कलाकार और साथ में केजीबीवी औरमांझी और कांके के बच्चों के साथ एवं अग्नि ग्रुप के डांसरों का मिश्रण रहा। जिसमें देशभक्ति और खेलों से जुड़ी गीतों और स्थानीय नागपुरी गीतों का मिश्रण से बना संस्कृति कार्यक्रम सभी को रोमांचित और हॉकी खेलने के लिए जोश भर दिए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के कोरियोग्राफर सुभाष महतो व माधवी कुमारी ने अपनी आवाज दी।

Leave a Reply