लोकसभा चुनाव के लिए NDA के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए पलामू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विधि राम ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, रवींद्र राय आदित्य साहू मौजूद थे ,बालमुकुंद सहाय, मनोज सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। नामांकन से पहले उन्होंने मां काली का आशीर्वाद भी लिया और जनता के आशीर्वाद की कामना की।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद बीडी राम को मिलता रहे. पलामू की जनता से यही अपेक्षा है, देश की गति के साथ झारखंड को आगे बढ़ाना जरूरी है, राज्य में भाजपा की सरकार नहीं रहने से झारखंड की दुर्गति खराब हो गयी है।
