झारखंड राज्य के लिए आज सुनहरा अवसर है। नई सुबह है , कई उम्मीद है । अबुआ राज में झारखंड के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं में भारी उत्साह है। उक्त बातें झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने गुरूवार को नई सरकार के मोहराबादी मैदान रांची में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होने से पूर्व कही । उन्होंने कहा कि नई सरकार झारखंड को नई दिशा देगी।
कहा कि झारखंड की जनता को अपनी पहचान मिलेगी, स्थानीय नीति , नियोजन नीति, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। किसानों को उसके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। विकासशील झारखंड अब विकसित झारखंड की ओर बढेगा। श्री शर्मा ने कहा कि गिरिडीह में भी सदर विधायक सुदिव्य कुमार के द्वारा जिन कामों का आधारशिला रखा गया था वो अब मंजिल की ओर आगे बढेगी। गाण्डेय विधानसभा एक माॅडल विधानसभा बनेगा । गाण्डेय ने कल्पना मुर्मू सोरेन को जीताकर पूरे देश को एक संदेश दिया ।