सुजकी टू व्हीलर के प्रीमियम डीलर हरमू रोड स्थित महालक्ष्मी सुजुकी में सुजुकी एक्सेस 125 की लॉन्चिंग सोमवार को रांची विधायक श्री सी पी सिंह जी के द्वारा की गई।नया एक्सेस 125 नए लुक के साथ लेकर आया है ज्यादा माइलेज,बेहतर पिकअप, वन वे क्लच, साइलेंट स्टार्ट , ज्यादा टॉर्क कम आरपीएम पे, ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल कंसोल एलइडी टेल लैंप, रेन सेंसर,सबसे बड़ा अंडर सीट स्टोरेज एवं फ्रंट लोक ऑपरेटेड एक्सटर्नल फ्यूल लीड।

इस मौके पर चार ग्राहकों को एक्सेस 125 की डिलीवरी की गई एवं 7 लोगों ने बुकिंग की। उपस्थित लोगों एवं ग्राहकों ने इस स्कूटर के फीचर्स एवं कलर्स की बहुत तारीफ की।ग्राहकों को नया मॉडल बहुत पसंद आ रहा है।
मुख्य अतिथि रांची के विधायक श्री सी पी सिंह जी ने कहा आवश्यकता आविष्कार की जननी है, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोज नया-नया अविष्कार हो रहा है,नए मॉडल एवं नए टेक्नोलॉजी का फायदा जनता को लेना चाहिए।एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्ता चक्रवर्ती ने ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुजुकी ने पूरे विश्व में आधुनिक टेक्नॉलोजी के बदौलत टू व्हीलर के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
मौके पर मौजूद संचालक अमित अग्रवाल,निखिल गोयल, देवराज कच्छप महालक्ष्मी सुजुकी के कर्मचारी ने कहा विगत 6 सालों से ग्राहकों का भरपूर सहयोग मिला है जिसके हम आभारी है।