साल 2025 का पहला दिन झारखंड में कई लोगों की जान पर बन गया. विभिन्न जिलों में सड़क व अन्य हादसों में 21 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हजारीबाग में हुई. इसके अलावा रांची, खूंटी, गुमला, जमशेदपुर, लातेहार समेत अन्य जिलों में भी कई लोगों की जान चली गयी।

जानिए नए साल में कहां और कितने लोगों की मौत:-
–हजारीबाग जिले के चरही में नए साल पर दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
धनबाद शहर के धनसार थाना क्षेत्र स्थित मनईटांड़ छठ तालाब के पास बुधवार की रात कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी.
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बाइक और बोलेरो की सीधी टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई.
– खूंटी जिले में हाथी ने 80 साल के एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला.
– खूंटी जिले में नये साल के पहले दिन सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक पूय से गंभीर रूप से घायल हो गया।
– गुमला जिले में सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की जान चली गयी.
-जमशेदपुर में नए साल की पार्टी मनाने गए तीन दोस्त टेल्को में हादसे का शिकार हो गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई.
– देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया परमेश्वर दयाल रोड में सड़क हादसा हुआ. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई.
-रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के पास दुर्घटना में बाइक चालक चन्द्रशेखर महतो की मौत हो गयी.
-रामगढ़ में एनएच 33 के पास गोवर्धना चौक पर वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत.