लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड में चौथे से सातवें चरण में 14 लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न होंगे. चौथे चरण में शामिल क्षेत्र सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के एनडीए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी.
22 अप्रैल को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी गीता कोड़ा, 23 अप्रैल को खूंटी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 24 अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर उरांव और पलामू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीडी राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित रहेंगे।
