CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई से न्यायिक जांच कराने को लेकर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि मामले में सीआईडी के अनुसंधान जारी है. मोबाइल सहित कुछ डिजिटल उपकरण को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट के लिए चार सप्ताह का समय लगेगा. जिस पर कोर्ट ने सरकार को समय प्रदान करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 26 मार्च निर्धारित की. साथ ही राज्य सरकार को अनुसंधान की अपडेट रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने परीक्षाफल प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक जारी रखी है. जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने पक्ष रखा।

दरअसल, पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट की खंडपीठ ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 पेक्षाफल प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. कोर्ट ने राज्य सरकार के परीक्षाफल प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी, कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और अनुसंधान कर अपना रिपोर्ट दे.
बता दे सीआईडी ने दो केस किए हैं दर्ज:-
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले की जांच सीआईडी कर रही है. सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज कर लिये हैं. पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था. जबकि, दूसरा केस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इस मामले के अनुसंधान के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी भी गठित कर दी हैं।
प्रार्थियों ने क्या बताया:-
पूर्व की सुनवाई के दौरान वादी की ओर से हाई कोर्ट को बताया गया था कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC CGL Exam 2023) 28 जनवरी 2024 को हुई थी. बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए, लेकिन छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया था और जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था, बाद में यह परीक्षा रद्द हो गई थी. इसकी 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 को हुई परीक्षा में भी पेपर लिक हुआ है राजेश प्रसाद ने इस संबंध में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज की थी. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 2,025 पदों को भरने के लिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई।