सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका वापस लेने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष ने सोमवार (22 मई) को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की।

हेमंत सोरेन ने अपने वकील के माध्यम से जमानत याचिका दायर की है. इससे पहले उन्होंने निचली अदालत से जमानत देने की गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. इसके बाद हेमंत सोरेन झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे और कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई उनकी (हेमंत सोरेन) गिरफ्तारी अवैध है