ओडिशा के राज्यपाल के भतीजे ने जम्बू अखाड़े के संरक्षक के घर पर पथराव किया, हंगामा किया, डीएसपी के साथ भी हुई हाथापाई।

Spread the love

ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर पथराव किया. इस दौरान बंटी सिंह के घर महिलाओं के साथ हाथापाई भी को गई और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए. गुस्साए लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई की. इधर, सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लोग समझने को तैयार नहीं थे



इधर, पुलिस ने आधे घंटे की मेहनत के बाद कमलेश को हेलमेट पहनाकर लोगों के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गई. इस घटना में मयूर नाथ मुखी नामक युवक घायल हो गया. उसका बायां पैर टूट गया है.

Leave a Reply