कल मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे पूरे झारखंड से लगभग 14000, सहायक अध्यापक होंगे राँची में जमा।

Spread the love

झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले 26 दिसंबर को रांची में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा जिसमें हजारीबाग जिले से लगभग 1000 टेट पास सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) शामिल होंगे।

उपरोक्त बातें टेट पास सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहीं। श्री मेहता ने झारखंड के तमाम सहायक अध्यापकों से समय पर रांची पहुंचने की अपील की है झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन चुनाव के पूर्व उन्होंने हर सभा में घूम-घूम कर बोले थे की अगर मेरी सरकार बनी तो पारा शिक्षकों को तीन माह के अंदर वेतनमान देना मेरा पहली प्राथमिकता होगी और उन्होंने घोषणा पत्र में भी एक नंबर में पारा शिक्षकों की मांग रखी।

श्री मेहता ने कहा आज सरकार को लगभग 4 साल हो गया और अभी तक टेट पास सहायक अध्यापक को भी इन्होंने वेतनमान से वंचित रखने का काम किया है टेट पास सहायक अध्यापक 22 अगस्त से रांची में राज भवन के सामने धरना सह आमरण अनशन दे रहे हैं लगभग 126 दिन से धरना पर बैठे हुए हैं परंतु इस सरकार के किसी भी मंत्री या पदाधिकारी के द्वारा आज तक संज्ञान ना लेना यह दर्शाता है कि सरकार हम लोगों के प्रति शिथिलता बरत रही है।

श्री मेहता ने कहा कि झारखंड के सत्ता दल के तमाम विधायक एवं सभी मंत्री से मिलकर सहायक अध्यापक ने अपनी मांग रखी एवं मांग पत्र भी सौंपा गया सत्ता दल के सभी मंत्री ने एवं सत्ता दल के सभी विधायक ने समर्थन देते हुए कहा कि आप सभी का मांग जायज है आप लोगों को निश्चित रूप से वेतनमान मिलना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य है कि सभी मंत्रियों एवं विधायक सहायक अध्यापक के पास पॉजिटिव बात करते हैं और समर्थन पत्र भी सभी लोग मुख्यमंत्री के नाम से दिए हैं परंतु मुख्यमंत्री के पास इन सभी को बात को रखना चाहिए झारखंड के तमाम राजनीतिक दल के नेता लोग जानते हैं की झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को बनाने में पारा शिक्षकों का अहम योगदान है इसके बावजूद सरकार सहायक अध्यापकों की मांग को नजरअंदाज कर रही है जो उचित नहीं है। मुझे पूर्ण भरोसा है की राज्य के मुखिया माननीय हेमंत सोरेन जी एवं तमाम सत्ता दल के मंत्री एवं विधायक टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान जल्द देंगे ।

मेहता ने हजारीबाग जिले के तमाम सहायक अध्यापकों से अपील किया है की 26 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में रांची चलें और सभी लोग रांची के मोराबादी मैदान में जमा होकर एक साथ रैली के शक्ल में मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए चलेंगे । सभी के हाथ में तिरंगा झंडा, बैनर, तकती रहना अनिवार्य है।

Leave a Reply