आदिवासी बचाओ मोर्चा सह केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में सिरम टोली सरना स्थल के मुख्य द्वार पर रैंप उतारे जाने के खिलाफ सहित आदिवासी के धर्मस्थली मारंगबुरू,पारसनाथपहाड़,गिरिडीह ,लुगूबुरू ,मुड़हर पहाड़ पहाड़ पिठौरिया,दिवरी दिरी तमाड़ राज्य सरकार बचा नहीं पा रही है।

आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार पेसा कानून, आदिवासियों की व्यापक रूप से जमीन लुट ,धार्मिक न्यास बोर्ड, नियोजन नीति, लैंड बैंक ट्राईबल यूनिवर्सिटी हब, भाषा संस्कृति ,शराबबंदी, नगडी में कृषि योग भूमि को जबरन कब्ज़ा की जा रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर झारखंड बंद की घोषणा करती है ।


- दिनांक 4 जून 2025 को संपूर्ण झारखंड बंद रहेगा ।
- दवा दुकान आवश्यक सेवा शव यात्रा एम्बुलेंस हॉस्पिटल मरीजो को छूट दी जाएगी ।
- सभी धार्मिक एवं सामाजिक अगुवा पड़हा सहित डोकलो सोहोर मांझी परगनैत, मानकी मुंडा संध पाहन सभी अगुवाओं से निवेदन है कि बंदी को समर्थन करें।
- समान विचारधारा वाले आदिवासी मूलवासी संगठनों से निवेदन है कि झारखंड के हित के लिए बंदी को समर्थन करें।

इस प्रेस वार्ता में गीता श्री उरांव, देव कुमार धान, प्रेम शही मुंडा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, कुंदरशी मुंडा, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, संदीप तिर्की,फूलचंद तिर्की, संगीता कच्छप, सूरज टोप्पो, बहालिंडा, सुशीला कच्छप, सनी हेंब्रम, एंजेल लकड़ा, सुरेंद्र लिंडा, बबलू मुंडा, संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।